राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सावण माह के प्रथम दिवस से ही देशभर के शिवालयों में भक्तों द्वारा अपने देव के प्रति आस्था का सैलाब देखा जा रहा है। कल सावण माह का अंतिम सोमवार है। ऐसे में और भी खास हो जाता है। जिसको लेकर अलग-अलग शिवालयों में विशेष पूजा की तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में जस्सुसर गेट के बाहर वैद्य मघाराम कॉलोनी में स्थित नर्मदेश्वर महादेव में कल सहस्त्रघट का महाअभिषेक किया जाएगा।
जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर मंदिर से जुड़े पुजारी दीपक स्वामी और आयोजनकर्ता अभिषेक आचार्य ने बताया कि हर बार ही तरह इस बार भी भक्तों द्वारा पुरे माह महादेव का हर रोज अलग-अलग वस्तुओं से अभिषेक जारी है। कल सावण के अंतिम सोमवार को सहस्त्रघट का महाअभिषेक होगा। जिसमें करीब 1100 घड़ों से महादेव का आसपास के सभी लोग अभिषेक करेंगे।
जिसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों,फल, अन्न, ड्राईफू्रट, पंचमेवा,दूध,दही,घी,मक्खन,ज्यूस सहित विभिन्न वस्तुओं से अभिषेक किया जाएगा। यह अभिषेक सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो कि शाम तक चलेगा। जिसके बाद 56 भोग का प्रसाद के साथ महाआरती होगी और अंत में प्रसादी का वितरण होगा।
इस सम्बंध में निवर्तमान पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने बताया कि सावण माह में विशेष पूजा अर्चना के द्वारा बाबा को भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। इसी के चलते कल अंतिम सोमवार को विशेष पूजा अर्चना होगी। जिसके लिए सभी भक्त तैयारियों में जुटे है। जिसमें घडों की सजावट,मंदिर की साफ सफाई और सजावट सहित अनेक कार्य जारी है जो कि आज रविवार रात तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।