राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज पांच अगस्त है। वहीं पांच अगस्त जिस दिन धारा 370 को हटाने और राम मंदिर के शिलान्यास किए गए थे। जिसके बाद इस बार भी 5 अगस्त से ठीक पहले पीएम मोदी ने एनडीए के सहयोगियों की एक बैठक बुलाई थी। जिसके बाद सरगर्मियो तेज हो गयी है कि आखिर फिर से 5 अगस्त पर कोई बड़ा निर्णय लिया जा रहा है क्या।
े दो बड़े फैसलों से पांच अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बना चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या फिर चौकाएंगे? सियासी गलियारे ही नहीं आम जन के जेहन में भी उठ रहा यह बड़ा सवाल है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बीते रविवार को मुलाकात के बाद से भी सरगर्मी बढ़ी है। हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से महज शिष्टाचार भेंट रही। राष्ट्रपति से मुलाकातों के अलावा लंबे समय बाद मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाने से भी सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। भाजपा संसदीय दल की बैठकें नियमित होती रहीं हैं लेकिन अब सहयोगी दलों के सांसदों को भी बुलाया गया है। कुछ सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भी यह बैठक अहम है।
कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि पांच अगस्त की तारीफ का अंकशास्त्र में महत्व रखती है। यह दिन नई शुरुआत, घोषणा, योजना निर्माण और सार्वजनिक संवाद के लिए अनुकूल होता है। यह दिन बुद्धि, रणनीति और परिवर्तन के लिए भी उपयुक्त माना जा सकता है।
5 अगस्त की तारीख को विशेष बता चुके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में एक कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त का महीना भारत के लिए उपलब्धियां लेकर आया है। पांच अगस्त की तारीख विशेष है। ऐसा लग रहा है कि भारत कि विजय की शुरुआत हो चुकी है। इतिहास, सालों तक दर्ज करेगा। पांच अगस्त ही वो तिथि है, जब आर्टिकल 370 हटाकर देश ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को देखा था। पांच अगस्त ही वो तिथि है, जब कोटि- कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर निर्माण की तरफ पहला कदम रखते देखा।
डोवाल, रॉ और आईबी चीफ के साथ गृहमंत्री की मीटिंग
संसद भवन स्थित कमरे में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, रॉ और आईबी चीफ के साथ अहम मीटिंग हुई। सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की 6ठी वर्षगांठ और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों को लेकर इस बैठक में अहम चर्चा हुई।