You are currently viewing पत्नी को वश में करने के लिए पति ने कर दी भतीजे की हत्या-Rajasthan News

पत्नी को वश में करने के लिए पति ने कर दी भतीजे की हत्या-Rajasthan News

Rajasthan News तांत्रिक ने मांगी थी बच्चे की बलि, खून और कलेजा
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। चाचा द्वारा अपने कुछ स्वार्थ के लिए तांत्रिक के कहने पर भतीजे की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना अलवर के खैरथल-तिजारा की है। जहां पर एक तंात्रिक के कहने पर चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। दरअसल सराय कला गांव के रहने वाला मनोज अपनी पत्नी से परेशान था। उसकी पत्नी लंबे समय से अपने पीहर में रह रही थी।

 

इसी के चलते उसके संपर्क में एक तांत्रित सुनील आया। सुनीत को जब आरोपी मनोज ने अपनी कहानी बतायी तो उसने कहा कि वो पत्नी में वश में कर देगा। तांत्रिक ने 12,000 रुपए के साथ शनिवार को एक बच्चे की बलि, खून और कलेजा लाने की मांग की। मनोज ने अपने ही भतीजे लोकेश को बहला-फुसलाकर सुनसान मकान में ले गया और गला घोंट दिया।

इसी दौरान जब बच्चा परिजनों को नहीं मिला तो उन्होने ढूंढा। परिवार की तलाश के बीच रात करीब 8 बजे गांव के एक सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में मासूम की लाश मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि लोकेश को अंतिम बार उसके चाचा के साथ ही देखा गया था।

 

पुलिस ने आरोपी चाचा से पूछताछ की तो उसने गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मासूम का इंजेक्शन से खून निकालने की कोशिश की। वारदात के बाद उसने शव को तूड़े के कमरे में छिपा दिया ताकि बाद में खून और कलेजा निकाल सके। पुलिस ने आरोपी मनोज की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त इंजेक्शन बरामद किया।