Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा बॉर्डर क्षेत्र में जवानों से संवाद के बाद बीकानेर पहुंच चुके है। अब से कुछ मिनट पहले ही सीएम भजनलाल शर्मा नाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से तिरंगा यात्रा शुरू हो चुकी है। सीएम अन्य नेताओं के साथ पैदल की हाथों में तिरंगा पकड़े तिरंगा यात्रा पर निकले है।
इस दौरान सीएम भजनलाल के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,श्रीडूंगरगढ़ विधाायक ताराचंद सारस्वत,कोलायत विधायक अंशुमान ङ्क्षसह भाटी,केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा,विधायक सिद्धि कुमारी,जेठानंद व्यास के साथ-साथ शहर और देहात के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है। यह यात्रा एमजीएसयू कैंपस में ऑडिटोरियम तक पहुंचेगी। जहां पर सीएम भजनलाल का भाषण होगा। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है,इसलिए इस तिरंग के लिए हम घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा पहुंचा रहे है।