राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हे। पुलिस ने घर पर दबिश देकर हथियारों के साथ नशीला पदार्थ जब्त किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस थाना टीम ने की है। पुलिस टीम ने अभियान के तहत सुभाष के घर पर दबिश दी। पुलिस ने दबिश देकर व्यक्ति के घर से हथियार, अवैध शराब और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। टीम ने मोहनमगरिया निवासी सुभाष के घर में छापेमारी की। यहां से टाउन पुलिस को 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा 315 ग्राम अफीम और 3 पेटी अवैध शराब भी मिली।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुभाष के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 7 मामले दर्ज हैं। इनमें हथियार रखने और मारपीट के मामले शामिल हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment