राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जत्थे में रामदेवरा जा रहे तीन यात्रियों की पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जोधपुर के भोपालगढ़ की है। जहंा पर गादेरी गांव में हादसा हुआ है। ये तीनों पानी में हाथ मुुंह धोने के लिए उतरे थे लेकिन पानी की गहराई को नहीं भांप सके। जिसके चलते तीनों डूब गए। मेड़ता के डांगावास गांव निवासी नरेंद्र, सचिन, लखन उर्फ लकी की डूबने से मौत हुई है।
इन तीनों के अलावा गांव के ही राहुल और चिराग साथ में थे। 6 लोगों का ग्रुप एक दिन पहले मंगलवार को यात्रा के लिए निकला था। तेज गर्मी के चलते दोपहर 2 बजे के आसपास हाथ मुंह धोने के लिए गड्ढे के पास रुक गए। पानी कम था तो ये तीनों गड्ढे में उतर गए। नरेंद्र आगे था, उसके पीछे लक्की और उसके पीछे सचिन था। अचानक तीनों डूबने लगे तो मैंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे डूब गए। ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला।