राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र में कोडमदेसर नहर की है। जहाँ नगर के पास तीन जोड़ी जूते,दो मोबाइल व बाइक मिलने से सनसनी फेल गई है। बताया जा रहा है कि गांधी प्याऊ से कोडमदेसर के बीच स्थित नहर के पास यह चीजे मिली है। जिसके बाद तीन युवकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोडमदेसर जा रहे कुछ लोगों को नहर के किनारे मोबाइल की आवाज सुनाई दी तो ये लोग यहां रूके तो पाया कि नहर के किनारे दो मोबाइल पड़े है और यही पर तीन जूतों की जोड़ी है तो इन लोगों ने तुरंत पुलिस को इंतला दी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीन युवक नहर में डूब सकते है। मौके पर बाइक भी मिली है । पुलिस सर्च अभियान चलाकर इनकी तलाश कर रही है।