You are currently viewing हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को बीकानेर से किया दस्तयाब-Bikaner News

हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को बीकानेर से किया दस्तयाब-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर से लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को दस्तयाब किया है। यह कार्रवाई पंजाब के अबोहर में व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में की गयी है। लॉरेंस गैंग से जुड़े इस केस में राजस्थान और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीकानेर से तीन संदिग्धों को दस्तयाब किया गया है।

 

सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद गैंग का शूटर बीकानेर पहुंचा था। पंजाब पुलिस की टीम ने दो दिन तक जसरासर इलाके में डेरा डाल कर तलाश अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी को कुचोर और दो को बीकानेर के जसरासर से पकड़ा।

 

इस पूरी कार्रवाई में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की टीम भी शामिल रही। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े गुर्गों और स्थानीय मददगारों पर भी नजर बनाए हुए है। बीकानेर पुलिस भी सक्रिय हो गई है, हाल ही में शहर में एक व्यापारी को धमकी मिलने की बात सामने आई थी। बीकानेर पुलिस के अधिकारी लगातार संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं और लॉरेंस गैंग के संभावित नेटवर्क को खंगालने में जुटे हुए हैं।