राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध अफीम के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर में चूनावढ़ पुलिस और एसओजी नारकोटिक्स चौकी की टीम ने की। टीमों ने 1 किलो 505 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में कार से एक किलो 505 ग्राम अफीम मिली। तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम श्रवण कुमार,मांगीलाल और बाबूलाल को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
