HTML tutorial

पेपर लीक के तीन फरार आरोपी चढ़े एसओजी के हत्थे,इनमें एक बीकानेर का भी




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक युवक बीकानेर से जुड़ा है। वहीं दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात को एसओजी ने पेपर लीक में शामिल एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक युवक टीचर की और दूसरा सरकारी क्लर्क की नौकरी कर रहा था। तीनों आरोपी अलग-अलग विभागों से संबंधित पेपर लीक मामले में वांटेड थे। एसओजी के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र के रहने वाला सूरजाराम,सेड़वा की रहने वाली विमला,लोहावट का रहने वाला विपलेश शामिल है।

एसओजी ने कार्रवाई में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के सहयोगी खाजूवाला निवासी सुरजाराम को दबोचा है। उसने तुलछाराम की ओर से लीक किए गए पेपर को कैंडिडेट को पढ़ाने में विशेष सहयोग किया था। वर्तमान में वह बीकानेर सहायक जिला कलेक्टर ऑफिस में वरिष्ठ सहायक है।

error: Content is protected !!