राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर के नाम से करोड़ो की रंगदारी को लेकर खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में व्यापारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। मंगलवार को व्यापारी ने थाने में शिकायत दी है। जिसमें बताया है कि मंगलवार को उसके बेटे के फोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा होने का दाव किया। जिसके बाद गैंगस्टर के नाम से व्यापारी से 5 करोड़ की डिमांड की गयी। व्यापारी ने बताया कि रोहित गोदारा ने इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है। बता दे, श्रीगंगानगर के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक हैं। विजयनगर कस्बे में उनकी कॉटन की फैक्टरी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई है और व्यापारी को सुरक्षा के लिए जुटी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment