You are currently viewing 1.43 करोड़ की लूट के मामले में अपडेट,पिस्टल दिखाकर धमकाया,कार पर लिखे नंबर थे फर्जी-bikaner latest news

1.43 करोड़ की लूट के मामले में अपडेट,पिस्टल दिखाकर धमकाया,कार पर लिखे नंबर थे फर्जी-bikaner latest news

bikaner latest news राजस्थान 1st न्यूज,बीकनेर। बुधवार की शाम को बीकानेर में हुई लुट से हड़कंप मच गया। बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई 1.43 करोड़ की लूट के बाद हर कोई सकते में आ गया कि आखिर बीकानेर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल कल शाम को स्कूटी पर सवार दो युवकों के पास से कार में सवार लुटेरों ने 1.43 करोड़ रूपए लुट लिए।

 

लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर लूट की। दोनों युवक अनाज मंडी में जींस और आढ़त के व्यापारी की फर्म में काम करते हैं और रिश्ते में एक उसका भतीजा और एक कर्मचारी है। पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जिले में नाकाबंदी करवाई है। इन्द्रा कॉलोनी निवासी व्यापारी रामाअवतार शर्मा का अनाज मंडी में आढ़त और जींस का काम है। तीर्थम चौराहे पर उसकी फर्म रिलायबल एसोसिएट का ऑफिस है। रामावतार का भांजा संपत शर्मा भी फर्म में काम करता है।

 

 

दोनों कार्मिकों ने बैंक ऑफ बड़ोदा से रकम निकाली और कुल एक करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए बैग में डालकर स्कूटी पर सवार होकर व्यापारी के घर जा रहे थे। इस दौरान इन्द्रा कॉलोनी में भैरूंजी मंदिर के पास 4.15 बजे पीछे से कार में सवार तीन लोग आए और दोनों को रोक लिया। कार से एक शख्स नीचे उतरा और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दोनों कार्मिकों से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में चेकबुक और अन्य कागजात भी थे।

 

वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कार में श्रीगंगानगर रोड की तरफ फरार हो गए। कार्मिकों ने रामअवतार को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। इत्तला मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस भी पहुंच गई। संपत की ओर से पुलिस को दी गई एफआईआर में एक व्यक्ति पर शक जताया है। एसपी कावेन्द्रसिंह सागर, एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने भी मौका मुआयना किया। लुटेरों की तलाश में पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।