HTML tutorial

रोहित गोदारा के नाम से मिली थी धमकी,शूटर का सहयोगी गिरफ्तार,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फिरौती की धमकी और फायरिंग के बाद अब भी घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो कि फायरिंग के दौरान शूटर का सहयोगी था। मामला श्रीगंगानगर के तीन ई छोटी का है। जहां पर बीते दिनों तीन ई गली नंबर 8 निवासी शौकत अली पुत्र इबने हैदर के मकान पर दिन में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की थी।
इस मामले में रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ की धमकी मिली थी। जिसके बाद फायरिंग हुई थी। पुलिस के अनुसार जिस घर पर फायरिंग की गयी। उसकी इतनी हैसियत नहीं की एक करोड़ की फिरौती की डिमांड की जावे। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी है कि धमकी देने वाला रोहित गोदारा था या फिर किसी ने उसके नाम का उपयोग कर यह कॉल किया।

 

पुलिस ने आरोपी मिर्जेवाला निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया है। वारदात के समय आमिर खान बाइक चला रहा था। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी के बारे में भी अनुसंधान जारी है। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ है कि मिर्जेवाला निवासी आमिर खान को रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने फोन पर इस वारदात में सहयोग करने के बदले 50 हजार रुपए का लालच दिया था। यह राशि काम होने के बाद देने का वादा किया था लेकिन आरोपी को यह रकम मिली नहीं।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फायरिंग करने वाले युवक को उसने पुरानी आबादी में लेबर कोर्ट के निकट पानी वाली टंकी से साथ बैठाया था। इसके बारे में कॉलर रोहित गोदारा ने ही बताया था कि पानी वाली टंकी के पास युवक खड़ा होगा। उसे बाइक पर साथ लेकर जाना है और फायरिंग के बाद लौट आना है। आमिर खान ने बताया है वह फायरिंग करने वाले युवक को नहीं जानता। हालांकि पुलिस आरोपी के जरिए फायरिंग के असली आरोपी तक पहुुंचने की कोशिश में जुटी है।

error: Content is protected !!