प्रदेश के कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी जारी,अब इस सीमावर्ती जिले में मिली धमकी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिले कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी जारी है। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमक मिल चुकी है। वहीं एक बार फिर सीमावर्ती जिले को उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकली जोधपुर कलेक्ट्रेट का मिली है। ई मेल से धमकी के बाद प्रशासन व पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

पुलिस के अनुसार- जोधपुर कलेक्टर कार्यालय की आईडी पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक ईमेल आया, जिसमें जोधपुर कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स, बस से उड़ाने की धमकी दी गई। संयुक्त टीमों ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की तलाशी शुरू की लेकिन दोपहर तक कहीं कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

 

इससे पहले भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, पाली, टोंक और दौसा जिलों के कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स, बम से उड़ाने की धमकी कलेक्टर की मेल आईडी पर मंगलवार को दी गई थी। इसके बाद संबंधित जिलों की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि किसी भी जिले में तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं निकला।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!