राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र बिंदु रामदेवरा को उड़ाने की धमकी मिली हे। पोकरण रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर धमकी भरा पत्र मिला है। बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षाएजेंसियां अलर्ट हो गईं। पुलिस, एटीएस की टीम व बम स्कॉड मौके पर मौजूद है। एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि मंदिर को बम सेउड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. हम इसे वेरिफाई कर रहे हैं।
पत्र के माध्यम से बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई। बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जानेवाले घोड़ों की जांच की जा रही है। इसके अलावा पहले से मौजूद घोड़ो कों अलग रखा गया है और नए आने वाले घोड़ोकी जाँचकी जा रही है।