Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में लगातार बम से उड़ाने की धमकी जारी है। एक बार फिर ऐसी ही धमकी दी गयी है। इस बार राजधानी में सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है। आज दी गई धमकी सहित अब तक 2025 में प्रदेश में 15 बार धमकी मिल चुकी है।
बदमाशों ने कहा कि सीएम ऑफिस को एक-दो घंटे में उड़ा दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर भेजे गए मेल में लिखा गया कि पहले एयरपोर्ट और फिर एक-दो घंटे में सीएम ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई।
सूचना मिलते ही एटीएस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें एयरपोर्ट और सीएमओ पहुंची। दोनों स्थानों पर बम की तलाशी की जा रहीं है। सीएमओ परिसर को एहतियातन खाली कराया गया है। अशोक नगर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है।। डॉग स्क्वायड द्वारा ऑफिस के भीतर चप्पे-चप्पे की जांच की जा रहीं है। हालांकि अब तक किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।