राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश की प्रतिष्ठित संस्था को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। यह धमकी भारतीय रिजर्व बैं को मिली है। रूसी भाषा में बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजर्व बैंक को उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर परेशान करने की मंशा से तो मेल नहीं भेजा है। किसी ने वीपीएन के जरीए तो मेल नहीं किया है, इसे लेकर आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच जुटी हई है और एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। धमकी मिलने के बाद आसपास के इलाकों की जांच की गई।
Leave a Comment