हजारों पुलिसकर्मियों ने दी दबिश और सैकड़ों को किया गिरफ्तार





बीकानेर रेंज पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने बीते एक सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में रेंज में कार्रवाई की गयी है। आईजी के निर्देशन में चुरू,हनुमानगढ़,बीकानेर,श्रीगंगानगर में यह कार्रवाई की है। सात दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। संभाग के चारों जिलों में 6784 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने 1594 टीमों द्वारा 6942 स्थानों पर दबिश देकर 1745 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

HTML tutorial

 

जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा,शांति भंग करते व नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करने वाले 923 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आईजी ने बताया कि 7 प्रक रण आम्र्स एक्ट में सात को पकड़ा गया। वहीं जघन्य अपराधों में वांछित 29 अपराधियों,विभिन्न प्रकरणों में 84 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आबकारी व एनडीपीएसएक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध देशी शराब,डोडा पोस्त,स्मैक,अफीम,हेरोईन,अवैध हथकढ़ शराब व एक कार भी बरामद की है। इसके अलावा नशीली गोलियां व धारदार हथियार भी पकड़े है। जुआरियों के खिलाफ भी धरपकड़ कर लाखों की राशि बरामद की है।

 

पुलिस टीमों ने 361 स्थाई वारंटी,उद्घोषित अपराधी,गिरफ्तारी वारंटी में अपराधी पकड़े गये।129 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किय गया। जिनमें 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 886.64 लीटर देशी शराब,0.68 लीटर अंग्रेजी शराब,166.16 लीटर हथकढ़ शराब,24 बोतल बीयर व 1500 लीटर लाहण,1490 रूपये नकद व एक कार बरामद की है। 36 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गये है। जिसमें 53 अपराधियों के कब्जे से 158.83 किलोग्राम डोडा पोस्त,3.57 ग्राम स्मैक,536.37 ग्राम अफ ीम,3.022 किग्रा हेरोईन,12.285 किग्रा गांजा,07 फायर आम्र्स,32 क ारतूस,982150 नकदी राशि,04 कार,2 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जब्त की गई है। 190 प्रकरण अन्य एक्ट केदर्ज हुए है। इनमें 194 व्यक्तियों को पकड़कर 126170 रूपये जुआ राशि,5 धारदार हथियार,34 डेक,3 मेमोरी क ार्ड,4 स्पीकर,9480 नशीली गोलियां व एक स्कूटी बरामद की गई है। 7 प्रकरण आम्र्स एक्ट में दर्ज कर 7 अपराधी पकड़े है। जिनसे 7 फायर आम्र्स व 7 कारतूस बरामद किये है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!