HTML tutorial

एसपी के सामने हजारों किलो नशीले पदार्थो को डाला भट्टी में,जाने वजह





बीकानेर पुलिस की कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज विभिन्न मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम,शहर और ग्रामीण अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक,आईपीएसम रमेश सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी भी मौजूद रहें।
बीकानेर पुलिस ने करीब 327 मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थो को भट्टी में डालकर नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज 14 हजार किलो अवैध डोडा पोस्त,12 हजार किलो अफीम के पौधे,38 किलो गांजा,884 ग्राम स्मैक,557 ग्राम एमडी,55 ग्राम एमडीएमए के साथ-साथ करीब 60 हजार नशीली टेबलेट को नष्ट करवाया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से रूपए बतायाी जा रही है।

error: Content is protected !!