HTML tutorial

कलेक्टर की पहल से 15 हजार विद्यार्थी होंगे लाभांवित,शिक्षकों को भी मिलेगा ज्ञान





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं सम्पर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को रोचक बनाने, शिक्षकों की क्षमता का विकास करने, शिक्षण को व्यवस्थित और आसान बनाने और परिणाम में सुधार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक के 625 विद्यालयों (375 प्राथमिक एवं 250 उच्च प्राथमिक) के लिए सम्पर्क टीवी डिवाइस एवं एलईडी टीवी प्रथम चरण में उपलब्ध करवाई गई है। इस विशेष कार्यक्रम से इन विद्यालयों के लगभग 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इसके तहत 1 हजार 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।

 

जिला कलेक्टर ने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के नियमित उपयोग तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग एवं सम्पर्क फाउंडेशन ने जिले के 745 विद्यालयों में टीचर लर्निंग मटेरियल के माध्यम से शिक्षण प्रदान करने के लिए फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरिक गणित एवं इंग्लिश विषय पर आधारित किट वितरित किए हैं। इन संसाधनों की मदद से सरकारी विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट तरीकों से सीखाने और लर्निंग आउटकम्स को बेहतर कर परीक्षा परिणामों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

 

इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रोग्राम के पायलट फेज में उत्कर्ष कार्य करने वाले ब्लॉक के 6 शिक्षकों एवं 9 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, सम्पर्क फाउंडेशन से नेशनल मैनेजर प्रदीप राणा, जिला प्रोग्राम अधिकारी डॉ. विष्णु दत्त जोशी, राजस्थान स्टेट हेड योगेंद्र दाधीच, संपर्क फाउंडेशन जिला समन्वयक रोहिताश्व खोवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!