जिनका काम भ्रष्टाचार रोकना वो खुद ही कटघरे में,एसीबी ने अपने अधिकारी को दबोचा-Acb Action In Rajasthan 

Acb Action In Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने और भ्रष्टाचारियों पर लगाम पर काम करने वाली एसीबी के अधिकारी खुद कटघरे में है। एसीबी ने शुक्रवार को ऐसी ही कार्रवाई करते हुए लाखों की नकदी के साथ एसीबी के एडिशनल एसपी को पकड़ा है। शुक्रवार को जयपुर के शिवदासपुरा पकड़े गए जगराम मीणा की कार से 9.35 लाख रुपए कैश मिले। इसके बाद टीमों ने जगतपुरा में उसके घर की तलाशी में 40 लाख रुपए कैश मिले।

 

आरोपी दो महीने से विजिलेंस विंग के रडार पर था। वो पहले भी ट्रैप होते बचा है। इससे पहले 19 मई को एसीबी एएसपी सुरेंद्र शर्मा को जयपुर से पकड़ा गया था।
एसीबी सूत्रों के अनुसार आरोपी जगराम मीणा एसीबी चौकी भीलवाड़ा चौकी में पोस्टेड है। उसका दो दिन पहले ही झालावाड़ से ट्रांसफर हुआ था। उसके खिलाफ कई शिकायतें विजिलेंस विग को मिली थीं।
इसलिए वो दो महीने से रडार पर था। आरोपी परिवहन, खनन, आबकारी और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों से वसूली कर रहा था।

 

एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम को एएसपी द्वारा पैसे लेकर रवाना होने का पुख्ता इनपुट मिलने के बाद डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में आधा दर्जन टीमों को अलर्ट पर रखा था। शिवदासपुरा टोल पर उसकी कार की तलाशी ली गई तो 9.35 लाख कैश मिला। ये कैश कहां से आया इसका वो ठीक से जवाब नहीं दे सका।

 

आरोपी जगराम मीणा पहले भी दो बार ट्रैप होते-होते हुए बच गया था। एक बार एएसपी सुरेन्द्र पर कार्रवाई की तो जगराम झालावाड़ ही पैसे छोड़कर जयपुर आ गया। एसीबी की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जब भी जगराम वसूली के पैसे लेकर आता तो खुद चलाकर निजी कार से आता, नहीं तो सरकारी गाड़ी से ड्राइवर के साथ आता था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!