राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। भादवे में मेलों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे भक्तो के साथ साथ रोडवेज़ ने भी बाबा के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था शुरू कर दी है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन राजस्थान के विभिन्न जिलों से रामदेवरा मेले के लिए 120 बसों का संचालन करेगा। बीकानेर आगार से 10 बसें 4 से 13 सितंबर तक संचालित होंगी। अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को किराए में 50% छूट मिलेगी। यानी उन्हें आधा किराया ही चुकाना होगा।बीकानेर से संचालित होने वाली बसें फलौदी डिपो के क्षेत्राधिकार में होंगी।
रोडवेज ने रामदेव मेले के लिए जिन 120 बसों को लगाया है, उनके रूट चार्ट और डे-बाई-डे शिड्यूल भी जारी कर दिए हैं। रामदेवरा मेले के लिए यात्रीभार के अनुसार बसों के फेरे तय किए जाएंगे। बीकानेर आगार से दस बसों का संचालन रामदेवरा मेले के लिए होगा।