IPL राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश ही नहीं दुनियाभर में आईपीएल का रोमांच चरम पर है। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के भी कई क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिल रहा है तो वहीं बीकानेर के युवा स्पीनर बॉलर भी अपनी प्रतिभा को साबित रहा है। बीकानेर का रहने वाला नितेश पुरोहित बीते दो सालों से राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा है। नीतेश ने बताया कि बीते दो सालों से वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा है। इस दौरान उसे कई दिग्गजों को नेट में बॉल करवाने का मौका मिला है। नीतेश ने कहा इस वर्ष भी रॉयल्स के जयपुर में होने वाले सभी मैचों में वह नेट में गेंदबाजी करेगा। नीतिेश ने अपनी उपलब्धि का श्रैय कोच राजकुमार जोशी,महेन्द्र पुरोहित,विक्रम राजावत,यश जोशी को दिया है।