राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल शनिवार से पुनरासर जाने वाले भक्तों का दल रवाना होगा। सात और आठ सितम्बर को अधिकांश संघ रवाना होंगे। जिसको लेकर बीकानेर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। बीकानेर से जाने वाले भक्तों के लिए बीकानेर पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है ताकि भक्तों की किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए बाकयदा एक डिजीटल पैंपलेट भी लॉंच किया गया है। जिसमें बताया गया है कि म्यूजियम सर्किल से नौरंगदेसर फांटे तक मार्ग भक्तों के लिए होगा। वहीं जयपुर-जोधपुर बाईपास रोड़ व सोफिया स्कूल के सामने की रोड़ आवागमन के लिए खुली रहेगी। इसके अलावा डूंगर कॉलेज के पास से आने वाली मिलन टे्रवल्स वाली रोड़,आर्मी गेट के सामने जेएनवीसी की रोड़,पंचायत समिति के पास की रोड़ से जयपुर रोड़ की तरफ नहीं आ पाएंगे। इसी प्रकार आगे 80 फीट की रोड़,नापासर से नौरंगदेसर आने वाली सड़क भी बंद रहेगी। म्यूजियम सर्किल से नौरंगदेसर तक मुख्य मार्ग केवल यात्रियों के लिए खुला रहेगा और वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
