रक्षा मंत्री ने जवानों को किया सलाम,बोले-ये तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी हैं,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लगातार रक्षा मंत्री सेना के जवानों का हौसला बढ़ा रहें है। इसी के चलते रक्षा मंत्री गुजरात के भुज पहुंचे। जहां पर जवानों से मुलाकात की।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश की मज़बूत भुजा, भुज में, आप सबके बीच आकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है। रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि कल मैं भारत के उत्तरी भाग में जवानों से मिला। आज मैं भारत के पश्चिमी भाग में जवानों से मिल रहा हूं। मैं फिर से आश्वस्त हो गया हूँ, कि भारत की सीमाएं, आप सभी की मजबूत भुजाओं में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए।

 

मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराए, उसकी गूँज पूरी दुनिया ने सुनी। और वास्तव में वह गूँज, सिर्फ मिसाइल की ही नहीं थी, वह गूँज आपके शौर्य और भारत के पराक्रम की थी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!