Deshnok temple  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश और दुनिया के लिए आस्था का केन्द्र जगत जननी माँ करणी के धाम में कल सावण-भादो कड़ाई महाप्रसाद होगा। इस बार देवी मां के लगने वालो प्रसाद का भोग अपने आप में अनूठा है। जिसे नोखा के गौसेवी पदमाराम कुलरिया की जयंती पर उनके परिवारा के लोगों द्वारा तैयार करवाया गया है। इस बार 15500 किलो का बादाम का हलवा बनाया जा रहा है। इस प्रसाद को 3 अप्रैल को करणी माता के श्रद्धालुओं को ब्रह्मलीन पदमाराम कुलरिया की जयंती के अवसर पर वितरित किया जाएगा।
पिछले 100 सालों में ये पहला मौका है, जब बादाम का हलवा तैयार किया जा रहा है। इस प्रसाद को बनाने के लिए 6600 किलो बादाम, शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाएगा। हलवा बनाने के लिए 500 से ज्यादा कार्यकर्ता पिछले 30 मार्च से करणी माता मंदिर में डटे हुए हैं। मंदिर परिसर में ही भारी भरकम कड़ाव रखा हुआ है। कड़ावों को जमीन पर बनी भट्टियों पर चढ़ाया जा चुका है।








