भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने की सन्यास की घोषणा-Cricket update





Cricket update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत के स्टार क्रिकेटर ने सन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि पहले ही इसके इशारे दिए थे। जिसके बाद आज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सन्यास की घोषणा की है। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने यह बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है। इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है।
विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए उन्हें 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट उन्हें किस सफर पर ले जाएगा। इसने उनकी परीक्षा ली, उन्हें आकार दिया और उन्हें ऐसे सबक सिखाए जिन्हें वह जीवन भर साथ रखेंगे। उन्होंने आगे लिखा- सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने उन्हें इस दौरान देखा, उन सभी का आभारी हूं। वह हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखेंगे।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!