Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। माता जी मंदिर में चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देेने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कीतासर भाटियान गांव स्थित रोहिडा धाम करणी माता मन्दिर की है। जहां पर चोरी का मामला सामने आया है। पुजारी गोकुलराम नाई ने बताया कि 2 मई को दोपहर 12 बजे वह मंदिर पूजा करके घर चला गया। शाम करीब 4.30 बजे वापस आकर देखा, तो मंदिर के ताले टूटे थे और अंदर सामान अस्त व्यस्त था। मंदिर में रखे चांदी व सोने के तीन छत्र मन्दिर से गायब मिले। इनको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहां पैरों के निशान और ताले तोडने की लिए लोहे की दो-तीन एंगल भी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment