राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर महिला के साथ मारपीट करने और सोने का सामान तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में देराजसर निवासी मुनीराम ने संावरमल,तुलछीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना देराजसर में 22 फरवरी की दोपहर को 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके व उसकी मां का रास्ता रोका। जिसके बाद आरोपित ने गाली गलौच की और रोकने पर मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने प्रार्थी की मां की सोने की ठसी तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








