राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाने पहुंचे व्यक्तियों के साथ मारपीट करने और कैंपर चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में फलौदी निवासी ने 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना तिलकनगर में 11 अगस्त की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके पिता व रिश्तेदार खरीदशुदा प्लॉट पर निर्माण कार्य करवाने हेतु आए हुए थे।
इसी दौरान आरोपी आए और कैंपर गाडी से उतरे। जिसके बाद आरोपियों ने लाठियों और धारदार हथियार से लैस होकर गाड़ी की टक्कर मारी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके प्लॉट के पत्थर और पट्टियां तोड़कर अंदर घुस गए। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियेां ने उसकी पत्नी के साथ छेडछाड और लज्जा भंग करने का प्रयास किया और पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।