Politic News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस ने जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। इस सम्बंध में पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने आदेश जारी किए है। आदेशें के अनुसार बीकानेर के दो नेताओं को अलग-अलग जिलों का प्रभार मिला है। वहीं बीकानेर शहर और देहात में एक महिला नेत्री को जिम्मेवारी दी गयी हे। बीकानेर जिले में शिमला देवी नायक को प्रभारी बनाया गया है। जैसलमेर में लूणकरण से विधानसभा में प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मूंड को प्रभारी बनाया गया है। वहंी गंगानगर में जिया उर रहमान को प्रभारी बनाया गया है।
बीकानेर के इन दो नेताओं को मिला गंगानगर और जैसलमेर का प्रभार-Politic News

Leave a Comment