राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के 35 कांग्रेस नेताओं को पार्टी को मजबूत करने और जिताने की जिम्मेवारी सौंपी है। इनमें सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक,पदािधकारी भी शामिल है। पार्टी ने चुनावी मैनेजमेंट को संभालने और फील्ड में प्रचार के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को भी टास्क देकर फील्ड में उतारा है। पार्टी की ओर से असेंबली को-ऑर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में चार सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक और 6 प्रदेश पदाधिकारी हैं। इन सभी को पार्टी को चुनाव अभियान से जुड़ी रिपोर्ट रोजाना देनी होगी। बीकानेर से इनमें तीन नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी है। जिनमें लूणकरणसर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मूंड को मुंदका विधानसभा,जियाउर्रहमान को राजौरी गार्डन और देहात अध्यक्ष और पीसीबी मेंबर बिश्नाराम सियाग को द्वारका सीट की जिम्मेदारी दी गई है।
Leave a Comment