HTML tutorial


]

बजट में बीकानेर के लिए अब तक हुई ये घोषणाएं




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वितमंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही है। जिसमें अनेक घोषणाएं की गयी है। आमजन के लिए 100 यूनिट को बढ़ाकर 150 कर दिया गया है। वहीं प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ के कार्य की घोशणा की गयी है।बीकानेर के लिए 12 बजे तक दो घोषणाएं हुई है। जिनमें बीकानेर,अजमेर,अलवर में डिजिटल प्लानेटेरियम बनाने की घोषणा की गयी है। वहीं भरतपुर,कोटा,अजमेर,बीकानेर में साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!