You are currently viewing 10 मई तक इन एयरपोर्ट्स को किया बंद,पांच जिलों में स्कूलों भी बंद-Big Breaking

10 मई तक इन एयरपोर्ट्स को किया बंद,पांच जिलों में स्कूलों भी बंद-Big Breaking

Big Breaking राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट पर है। जम्मू कश्मीर,गुजरात,राजस्थान,पंजाब राज्यों में हाई अलर्ट है। जिसके चलते स्कूलों से लेकर एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है। पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन अटैक के बाद सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है। अब पैसेंजर्स को डबल सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसको लेकर एअर इंडिया, आकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने भी 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है।श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।