You are currently viewing कल सुबह इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली-Power Cut 

कल सुबह इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली-Power Cut 

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 07 मई को प्रात: 10 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट का क्षेत्र ओर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक अम्बेडकर सर्किल, सादुल कॉलोनी, डी.आर.एम. आफिस, एक्स-रे गली का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।