HTML tutorial


]

सुबह 8 से 1 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह 10 से 12 बजे तक करमीसर,राजीव नगर,बछासर रोड़,करमीसर गांव,फूलनाथ स्कूल क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह 8 से 12 बजे तक एफसीआई गोदाम रोड़,बंग्लानगर,सब्जी मंडी के पास,ऊन मंडी के पीछे,बंग्लानगर मनमोहन स्कूल के पास,सेंट्रल वेयर हाउस के पास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में 10 से 1 बजे तक लॉयल पब्लिक स्कूल,रेलवे क्वार्टर,शमसन भूमि,मुस्कान होटल,कृषि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!