राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस फीडर के रखरखाव के चलते कल अलग-अलग समय पर बिजली कटौती रहेगी। विभाग के अनुसर कल दो से तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह पौन नौ बजे से एक बजे तक शेखावत भवन ट्रांसफार्मर में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लॉयन पब्लिक स्कूल,रेलवे क्वार्टर,शमसान भूमि,मुस्कान होटल,कृषि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से 12 बजे तक गजनेर रोड़, मुुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर 2,3,आश्रम के पास,श्रीराम नगर,कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे,नाल रोड़,सहारण पेट्रोल पंप,टाटा मोटर्स क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment