डेढ़ से चार घंटे तक कल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल-power cut 





power cut 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 31 मई को प्रात: 07 बजे से 08:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार कल म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8. इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगंम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 6 बजे से 9 बजे तक छप्पन भोग (स्टेशन रोड) के आस-पास का क्षेत्र, प्रात: 06 बजे से 09:30 बजे तक कोठारी हॉस्पिटल, शनि मंदिर के पास, अशोक मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पंडित पेट्रोल पंप, पंडित धर्म कांटा, 5 नंबर ट्यूबवेल, सियाराम गुफा के पास, प्रताप बस्ती, वैद्य मघाराम कॉलोनी, लक्ष्मी हेरिटेज, सुख सागर अपार्टमेंट, सोमानी मिल, सोनारो की बगीची, 15 नंबर स्कूल के पास, केला गोदाम के पास आदि
प्रात: 08 बजे से 10 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सैक्टर न 12, 13, 13/153 के आस-पास का क्षेत्र,प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक शिव बाड़ी चौराहा का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!