You are currently viewing कल इन क्षेत्रों में ढ़ाई घंटे गुल रहेगी बिजली-Power Cut 

कल इन क्षेत्रों में ढ़ाई घंटे गुल रहेगी बिजली-Power Cut 

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 22 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2. वृंदावन फेज 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल,

 

वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक, मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव, हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया का क्षेत्र और दोपहर 03 बजे से सायं 04:30 बजे तक बाफना स्कूल के पास, वसुधंरा नगर, चौधरी कॉलोनी का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।