HTML tutorial


]

इन क्षेत्रों में सुबह ही तीन घंटे के लिए गुल हो जाएगी बिजली




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर पुगल रोड लाइन के रख रखाव के लिए मंगलवार 25 फरवरी को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल खारा रीको औद्योगिक क्षेत्र, फिल्टर प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय, ऑडी मोटर्स, बीछवाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, पी.एच.ई.डी., चेतक आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
बीकेईएसएल की ओर से दोपहर 02 बजे से सायं 05: 30 बजे तक वसुंधरा नगर, समाधि के मैदान, रिलायंस जियो, हंसा गेस्ट हाउस, डागा पैरेडाइज, डागा मैरिज, आशीर्वाद भवन चौधरी कॉलोनी का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे तक अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!