Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल देशभर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है। देशभर के देवस्थलों में विशेष पूजा अर्चना और सजावट का दौर जारी है। कल अलसुबह से देर रात तक बीकानेर में भी अनेकानेक आयोजन होंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बजरंग धोरा धाम में 10 जुलाई, गुरुवार को भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में मोगरा और गुलाब, कनिर एवं अन्य कई सुगंधित फूलों से विशेष फूल बंगला सजावट की जाएगी। इस कार्य के लिए विशेष कारीगर जयपुर से बुलाए गए हैं, जो पारंपरिक और कलात्मक शैली में मंदिर को सजाएंगे।
इसके साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ शाम 4 बजे से आरंभ होगा, जिसमें भक्ति संगीत के साथ भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर मिलेगा। बाबा का विशेष कपड़ो से श्रृंगार किया जाएगा मंदिर प्राँगण को रंगबिरंगी लाइटो से सजाया जाएगामंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन का लाभ उठाए।