राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर,31 अक्टूबर। ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को 1 नवम्बर से दो नए बड़े बदलाव देखने को मिलेेंगे। जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आसानी होगी। 1 नवंबर से यूपीआई लाइट के जरिए यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई ने यूपीआई लाइट की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दी है। वहीं, यूपीआई लाइटका बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा। इससे यूपअीई लाइट के जरिए बिना रोक-टोक के पेमेंट की जा सकेगी।
जाने क्या है यूपीआई लाइट
ऑनलाइन ट्रंाजेक्शन समेत सभी यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर ऑफर करती है। यूपीआई लाइट एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे ट्रांजैक्शन करने की आजादी देता है। यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना होता है। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।
नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई लाइट फीचर को कुछ समय पहले ही शुरू किया है। यूजर्स को इस वॉलेट में 2,000 रुपये तक का टॉप-अप करने की लिमिट मिलती है। यूपीआई लाइट के जरिए यूजर्स बिना पिन के छोटे पेमेंट कर सकते हैं।
Leave a Comment