You are currently viewing इन क्षेत्रों में कल सुबह चार घंटे गुल रहेगी बिजली-Bikaner News 

इन क्षेत्रों में कल सुबह चार घंटे गुल रहेगी बिजली-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 23 जुलाई को प्रात: 07 बजे 11 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल नत्थुसर बास मालियों का मौहल्ला, नत्थुसर बास मुख्य बाजार, धर्मा बाल स्कूल, टावर वाली गली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नत्थुसर बास, विश्नोइयों का मौहल्ला, मधुर पब्लिक स्कूल के पास आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

 

सायं 04 बजे से 07 बजे तक रंगा कॉलोनी, जैसलमेर रोड, कृष्णा विहार, अंसल कॉलोनी, एमजीएसयू अर्जुन पाइप फैक्ट्री के पास, जालू जी की खेड़ी बंगला नगर, एफसीआई गोदाम के पीछे, माजीसा मंदिर के पास, वैलिएंट पब्लिक स्कूल, रामदेव मंदिर के पास बंगला नगर, गणगौर स्कूल के पास का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।