Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने गली की है। जहां पर धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और देखते ही देखते हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार मौके से करीब एक दर्जन को पुलिस अपने साथ ले गयी है। बताया जा रहा है कि मौके से ईशाई मिशनरी से जुड़ी कुछ किताबेे भी मिली है। कैलाश भार्गव ने मीडिया को बताया कि हमारे को सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और मौके पर धर्मांतरण किया जा रहा था। जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया ओर काफी देर तक घर में हंगामा होता रहा।
इसको लेकर भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली थी। सूचना के बाद हमने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर कुछ ईसाई धर्म से जुड़े दस्तावेज मिले है। बजरंग दल से जुड़े ऋषि पारीक ने बताया कि मौके से दूसरे राज्यों के लोग मिले है। जिन्हें पुलिस को सुपुर्द करवा दिया गया है। पारीक ने बताया कि घर में प्रार्थना सभा चल रही थी।