HTML tutorial

बीकानेर पहुंचते ही बागेश्वर धाम सरकार के साथ फोटो लेने की दिखी होड़-baba bageshwar dham 




baba bageshwar dham 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडि़त धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज देर शाम को बीकानेर पहुंचे। नाल एयरपोर्ट पर पहुंचने बाबा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पं. धीरेन्द्र शास्त्री के साथ फोटो लेने वालों की होड़ दिखी। बाबा के साथ आमजन तो आमजन सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी फोटो के लिए लालायित दिखे। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नाल एयरपोर्ट से नोखा के सिलवां पहुंचे। जहां पर संत दुलाराम कुलरिया परिवार की और से राजस्थानी रीति रिवाज से स्वागत सत्कार किया गया।
सिलवां में आज संत दुलाराम कुलरिया परिवार की और से पं. धीरेन्द्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके मंच को अयोध्या के राम मंदिर क तर्ज पर बनाया गया है। वहीं बड़ी संख्या में भक्तो के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!