पुलिस ज़ाब्ता और बुलडोजर देख मचा हड़कंप,दो विभागों की टीमों ने की कार्रवाई





राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में आज अतिक्रमण के ख़िलाफ़ दो विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बीकानेर विकास प्राधिकरण और बीकानेर नगर निगम की संयुक्त टीम ने मुख्य डाकघर के सामने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन का दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।कार्रवाई की शुरुआत मुख्य डाकघर के सामने से की गई।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

अधिकारियों ने पहले मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी, लेकिन जब वे नहीं माने तो प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।इस अभियान के तहत पुरानी गजनेर रोड पर दोनों ओर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमणों को हटाया गया। यहाँ सड़क किनारे कई दुकानदारों ने अवैध रूप से स्थायी और अस्थायी निर्माण कर रखे थे। प्रशासन की इस कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपना सामान खुद ही हटाते नजर आए।

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!