राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात रजनी हॉस्पीटल के पास स्थित कपिल रामावत के मकान में हुई। अज्ञात चोर ने घर की बालकीनी से घर में प्रवेश किया और अंदर ताले तोड़कर सोने के दो मंगलसूत्र, चार सोने की कड़ी, दस नग छोटी व बड़ी सोने की अंगूठी, दो सोने की रखड़ी, आठ नग चांदी की पायजेब सहित 45500 रूपये नकद ले गये। जानकारी के अनुवार परिवादी कपिल रामावत के परिवार में मौत हो रखी है। जिसके चलते शुक्रवार शाम क रीब सात बजे परिवार वाले काशी विश्वनाथ के पास गये हुए थे। वापस करीब नौ बजे लौटे तो परिवार वालों के होश उड़ गये। घर के ताले टूटे पड़े थे। घर में सामान बिखरा हुआ था। देखा तो अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण, बैग से नकदी पार थी। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को इतला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
Leave a Comment