HTML tutorial



]

रामदेव पार्क के पास चोरी,नशेड़ी प्रवृति के लोग दे रहे वारदात को अंजाम,संदिग्ध से पुछताछ जारी















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में नशेड़ी प्रव़ृति के लोग लगातार बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नशे की पूर्ति के लिए अब चोर लगातार सेंधमारी कर रहे हैं। बीती रात को नयाशहर क्षेत्र के रामदेव पार्क के पास स्थित सुशील पुरोहित के मकान में वारदात को अंजाम दिया। जहां पर नशेड़ी प्रवृति के लोगों ने पीछे बने शमसान के रास्ते से घर की छत पर आए और वहां से फिर छत पर बने कमरे मेें सेंधमारी कर आभूषण्,नकदी पार कर ली।

जिसके बाद चोर जैसे ही सीढिय़ों से नीचे पहुंचे तो हल्की से हलचल हुई। हलचल होते ही चोर वापस सीढिय़ों के रास्ते से छत पर आए और शमसान में कूदते हुए भाग निकले। इस सम्बंध में परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल इस मकान के पीछे ही शमसान भूमि है। जो कि इन दिनों नशेडिय़ों का स्थाई अड्डा बना हुआ है। जहां पर नशा करने के लिए हर रोज लोग आते है। जानकारी के अनुसार एमडी,स्मैक करने के लिए यहां पर लोग आते है।

इस सम्बंध में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध से पुछताछ कर रही है। तिवाड़ी ने बताया कि यह वहीं चोर है। जिसने कुछ समय पूर्व जवाहर नगर में लाखों का माल पार कर लिया था। ऐसे में संदिग्ध से अन्य साथियों के बारे में पुछताछ की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!