राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में तेजी से फैलते नशे के खिलाफ युवा लामबंद हो रहे हैं। बीते वर्षो में बीकानेर में एमडी,स्मैक,अफीम के साथ-साथ मेडिकल नशा भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है और इसी के चलते तेजी से छीना झपटी,चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको लेकर अब शहर का युवा लामबंद होता दिख रहा है।
जानकारों की माने तो इन चीजों का नशा करने के बाद युवक अपनी सुझबुझ तक खो देता है और फिर ऐसा कृत्या कर देता है जो कि हमेशा के लिए उसकी जिंदगी पर धब्बा तक बन जाता है।
सोमवार सुबह से ही फेसबुक,व्हाट्सअप,इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि
छोटी काशी से नशा भगाएं
आने वाली पीढ़ी को बचाएं
अभी नहीं रोका तो भंयकर आएंगे परिणाम,जल्द ही सामूहिक सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जो कि भी साथ देना चाहे उनका स्वागत
सैकड़ों की संख्या में ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला भी इसको लेकर बीते करीब एक महीने से प्रयासरत है और लगातार आमजन को इसको लेकर जागरूकर कर रहे हैं। अब बस जरूरत है कि शहर के लोग इसे हाथों हाथ ले और आगे आकर सहयोग करें ताकि शहर में तेजी से फैल रहा जीवन बर्बादी का खेल रूके और हमारा शहर समाज आंनदमय जीवन जी सकें।
Leave a Comment