राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। देर रात को युवक के लापता हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार किशमीदेसर हनुमान जी मंदिर के पीछे रहने वाला मूलचंद गहलोत (20) पुत्र सांवरलाल गहलोत कल देर रात दो बजे घर से निकल गया। जिसके बाद युवक के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।जिसको लेकर परिजन काफी परेशान है। युवक के परिजनों ने रिश्तेदारोंऔर आसपास सब जगह पता कर लिया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है अगरकिसी को मूलचंद नजर आए तो खबर में दिए नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें। 8955155026 ,89551555026

Screenshot